राष्ट्रीय

नवनीत सिंह
नई दिल्ली, 5 अप्रैल | भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के महासचिव मोनाल चौकशी ने बताया कि मंगलवार को स्विमिंग पूल नहीं खुलने पर उज्बेकिस्तान जाने वाले 13 सदस्यीय भारतीय टीम को बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा सकता है।
पिछले सप्ताह कर्नाटक सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए ताजा दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें शुक्रवार से स्विमिंग पूल को बंद करना शामिल था। इसके कारण उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 12 अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय तैराकी टीम की तैयारियों पर प्रभाव पड़ा है।
चौकशी ने आईएएनएस से कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कर्नाटक के खेल मंत्रालय से संपर्क किया और उनसे एलीट तैराकों के लिए पूल खोलने की मांग की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है। अगर हमारा अनुरोध नहीं स्वीकार किया जाता है तो हम टीम को तीन-चार दिन के लिए दिल्ली भेज सकते हैं जहां स्विमिंग पूल खुले हुए हैं।"
चौकशी के अनुसार, "मौजूदा समय में स्थिति अप्रत्याशित है ऐसे में एलीट तैराकों की ट्रेनिंग को लेकर महासंघ कोई फैसला नहीं ले पा रहा है।"
उन्होंने कहा, "हमारी योजना तैराकों को मई में विदेश भेजने की है लेकिन इटली, फ्रांस और यूरोप के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है।"
शुक्रवार को आखिरी बार टीम ने ट्रेनिंग की थी और शनिवार तथा रविवार ऑफ डे के कारण ब्रेक दिया गया।
चौकशी ने कहा, "तकनीकी तौर पर तैराक सिर्फ सोमवार को ट्रेनिंग नहीं कर सके हैं। हमें उम्मीद है कि स्विमिंग पूल को मंगलवार को ट्रेनिंग के लिए खोला जाएगा।" (आईएएनएस)