राष्ट्रीय

उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है : रविशंकर प्रसाद
05-Apr-2021 7:21 PM
उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 5 अप्रैल | महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है। प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "देशमुख ने नैतिक क्षेत्र का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री ठाकरे, आपकी नैतिकता कहां है? क्या हम आपकी नैतिकता पर कुछ सुनेंगे? मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे ने शासन चलाने के नैतिक अधिकार को खो दिया है।"

उन्होंने कहा कि देशमुख ने मुख्यमंत्री ठाकरे से नहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सलाह लेने के बाद इस्तीफा दिया।

उन्होंने पूछा, "देशमुख के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?"

प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने बार-बार कहा था कि मुंबई पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, जबकि देशमुख अभी भी पद पर हैं।

मंत्री ने कहा, "अब सीबीआई उचित जांच के बाद मामले की सभी कड़ियों का पता लगाएगी।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट