राष्ट्रीय

उप्र : पंचायत चुनाव के उम्मीदवार को लगी गोली
04-Apr-2021 6:38 PM
उप्र : पंचायत चुनाव के उम्मीदवार को लगी गोली

बागपत, 4 अप्रैल | उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आगामी पंचायत चुनावों में हिस्सा ले रहे एक उम्मीदवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। ग्राम पंचायत के प्रत्याशी शकील को शनिवार रात ओसिका गांव में गोली मारी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोली लगने के बाद स्थानीय निवासियों ने शकील को बड़ौत में एक सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेरठ में रेफर कर दिया गया।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट