राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आतंकियों का सफाया जारी, हवाई हमले कर मारे 82 आतंकवादी
04-Apr-2021 6:36 PM
अफगानिस्तान में आतंकियों का सफाया जारी, हवाई हमले कर मारे 82 आतंकवादी

काबुल, 4 अप्रैल | अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान के छिपे हुए ठिकानों पर हुए हवाई हमले में कम से कम 82 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अरगंडब जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार की रात को तलाशी अभियान को अंजाम दिया गया। इस अभियान में तालिबान के प्रमुख कमांडर सरहदी समेत 82 सशस्त्र आतंकियों को मार दिया गया है। इसके अलावा उनके 2 टैंक और कई वाहन भी नष्ट कर दिए गए हैं।

उन्होंने इस हमले में

सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि अशांत जिलों में अब भी आतंकियों के सफाए का अभियान जारी है।

वहीं कंधार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबानी आतंकवादियों ने इन हवाई हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट