राष्ट्रीय

मुंबई स्पेशल कोर्ट ने वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई
03-Apr-2021 8:44 PM
मुंबई स्पेशल कोर्ट ने वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई

मुंबई, 3 अप्रैल | मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ा दी। वाजे एसयूवी मामले और ठाणे के व्यवसायी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी है। विशेष अदालत ने साथ ही वाजे को जरूरी किसी भी चिकित्सा सहायता को देने के लिए एजेंसी से कहा। इस संबंध में उनके वकील ने एक याचिका दाखिल की थी। अदालत ने साथ ही एनआईए को अगली सुनवाई में आरोपी की विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा।

25 फरवरी को एंटीलिया के पास एक एसयूवी स्कॉर्पियो मिली थी, जिसके बाद हिरेन की रहस्यमय मौत हो गई थी, जिसका शव 5 मार्च को ठाणे क्रीक से बाहर निकाला गया था। दोनों मामले ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया और 12 मार्च को वाजे की गिरफ्तारी हुई। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट