राष्ट्रीय

होली मना रहे उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला
31-Mar-2021 12:34 PM
होली मना रहे उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला

मुरादाबाद (उप्र), 31 मार्च| मुरादाबाद में तेज आवाज में संगीत बजाने से रोके जाने पर होली मनाने वाले कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक सब-इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी। यह घटना मंगलवार रात को हुई जब मुरादाबाद पुलिस चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह घर लौट रहे थे।

उन्होंने सड़क पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाते और कुछ लोगों को नाचते हुए देखा। उन्होंने इसे तुरंत बंद करने और अपने घरों में वापस लौटने को कहा। 

इसके बाद उपद्रवी भीड़ ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी के बचाव में आए इलाके के पार्षद पति पर भी हमला किया गया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुष्पेन्द्र सिंह के अनुसार, वह लगभग 1.30 बजे ड्यूटी से लौट रहे थे, जब उन्होंने भीड़ को हंगामा करते हुए देखा। 

उन्होंने कहा, "जब मैंने उन्हें इसे रोकने के लिए कहा, तो इन लोगों ने मुझ पर लाठी से हमला कर दिया और यहां तक कि मेरे दोपहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। मेरी मदद करने आए इलाके के पार्षद के पति पर भी हमला किया गया।" 

पार्षद रानी सैनी के पति सोमपाल सैनी ने लोगों पर उनके घर के सामने दुर्व्यवहार करने और हंगामा करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, "भीड़ को तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से रोकने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पुलिस चौकी को आग लगाने की धमकी दी।"

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, "दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और जांच जारी है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट