राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 26 मार्च | भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसने अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया है। एनआरएआई ने बयान जारी कर बताया कि अगले महीने होने वाले 64वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप जिसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन इवेंट होने थे, उसे स्थगित किया गया है।
बयान में कहा गया, "पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनआरएआई के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है।"
राइफल स्पर्धा भोपाल में जबकि पिस्टल और शॉटगन स्पर्धा यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होनी थी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप अब इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी।
एनआरएआई ने कहा, "इस बारे में फैसला टोक्यो ओलंपिक के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।"
एनआरएआई ने जनवरी में राज्य यूनिटों को सर्कुलर जारी करते हुए प्रतियोगिता को फरवरी से पहले कराने के लिए कहा था।
इससे पहले, इस महीने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने कोरोना के मामले बढ़ने के कारण तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था। (आईएएनएस)