राष्ट्रीय

अमरावती, 25 मार्च | तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से 2 उम्मीदवारों ने तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार को पनाबका लक्ष्मी ने अपना नामांकन दाखिल किया। 17 अप्रैल को होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए वह 3 प्रतियोगी दलों - टीडीपी, वाईएसआरसीपी और भाजपा के बीच प्रतियोगी के रूप में घोषित होने वाली पहली उम्मीदवार हैं। रिटर्निग ऑफिसर ने बताया कि सीलम तिरुपैया ने भी टीडीपी की ओर से नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का यह उपचुनाव सबसे चर्चित चुनावों में से एक है।
इस बीच युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) चित्तूर जिले के प्रभारी वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने बुधवार को कहा कि तिरुपति उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार एम.गुरुमूर्ति सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गुरुमूर्ति पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे उनकी 3,600 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा के दौरान उनके साथ चले भी थे।
36 वर्षीय वाईएसआरसीपी उम्मीदवार एक गैर-राजनीतिक दलित परिवार से आते हैं। (आईएएनएस)