राष्ट्रीय

मुंबई, 24 मार्च| एसयूवी मामले की जांच में एक बड़े घटनाक्रम के तहत, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जांच से जुड़े एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एजेंसी ने वाजे के खिलाफ यूए (पी) ए का चार्ज लगाया है, जिसे 13 मार्च को एसयूवी मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।"
सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) वाजे को इस मामले में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया और 25 मार्च को एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया।
एनआईए ने केंद्र सरकार से अधिसूचना के बाद 3 मार्च को एसयूवी मामले की जांच को अपने जिम्मे लिया था।
इस सप्ताह की शुरूआत में, एटीएस ने घोषणा की थी कि दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ एजेंसी ने हिरेन मामले का पर्दाफाश कर दिया है और जांच को समाप्त करने की प्रक्रिया में है।
आज दोपहर की सुनवाई में, ठाणे की एक अदालत ने महाराष्ट्र एटीएस को हिरेन की मौत के मामले से संबंधित सभी केस पेपर को केंद्र के निर्देश के अनुसार एनआईए को सौंपने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)