राष्ट्रीय

एसयूवी मामला : एंटीलिया के पास एनआईए की टीम ने क्राइम सीन को किया रीक्रिएट
20-Mar-2021 12:57 PM
एसयूवी मामला : एंटीलिया के पास एनआईए की टीम ने क्राइम सीन को किया रीक्रिएट

मुंबई, 20 मार्च | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) की टीम ने शनिवार को सुबह जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास क्राइम सीन को रीक्रिएट किया, जहां खड़ी एक एसयूवी से 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरे पत्र की बरामदगी हुई थी। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी।

एंटीलिया केस में 25 मार्च तक हिरासत में लिए गए असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) सचिन वाजे को घटनास्थल पर लाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने का प्रयास किया, जो कि एंटीलिया से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस दौरान पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम मौके पर मौजूद रही।

यह एनआईए के साथ वाजे की एक महत्वपूर्ण फील्ड ट्रिप थी। इस दौरान टीम के साथ उन्हें घटनास्थल से पैदल एंटीलिया तक ले जाया गया। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट