राष्ट्रीय
टेनिस : श्रीराम और दिशा बने अंडर-16 टैलेंट सीरीज के चैंपियन
19-Mar-2021 7:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरू, 19 मार्च | वैभव कृष्णा श्रीराम और दिशा संतोष खांडोजी क्रमश: लड़कों और लड़कियों के अंडर-16 वर्ग के फाइनल मुकाबले जीत एआईटीए टेलेंट सीरीज-7 के चैंपियन बन गए हैं। छठी सीड श्रीराम ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड सुचिर चेतन शेशाद्री को हराया, जबकि दिशा ने तीसरी सीड काजल रामीसेट्टी को हराकर अपना पहला अंडर-16 का खिताब जीता।
लड़कों के एकल वर्ग में श्रीराम ने शेशाद्री को 6-3, 5-7, 6-2 से हराया। श्रीराम ने अपना सेट आसानी से जीता जबकि दूसरे सेट में वर शेशाद्री से पिछड़ गए। लेकिन श्रीराम ने तीसरा सेट अपने नाम कर जीत हासिल कर ली।
लड़कियों के एकल वर्ग में दिशा ने काजल को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित कर खिताब जीता। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे