राष्ट्रीय

आंध्र में कोविड से जान गंवाने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख
18-Mar-2021 7:32 PM
आंध्र में कोविड से जान गंवाने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख

अमरावती, 18 मार्च | आंध्र प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के कारण जान गंवाने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव वी उषारानी ने कहा, "मामले की सावधानीपूर्वक जांच के बाद, सरकार ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आश्रितों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।"

धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।

सूचना और जनसंपर्क आयुक्त को इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट