राष्ट्रीय

सांसद की मौत पर बीजेपी ने पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग सहित रद्द किए 2 कार्यक्रम
17-Mar-2021 1:44 PM
सांसद की मौत पर बीजेपी ने पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग सहित रद्द किए 2 कार्यक्रम

नई दिल्ली, 17 मार्च | हिमाचल प्रदेश से दो बार के भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में निधन के बाद पार्टी ने अपने दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। भाजपा ने पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग और एक नेता का ज्वाइनिंग कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा यहां दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के सामने बने सांसदों के फ्लैट में रहते थे। सुबह फंदे से उनका शरीर लटका मिला। स्टाफ ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है। प्रथम ²ष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है है।

सांसद की मौत की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। आज होने वाले भाजपा संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया गया। वहीं दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर दूसरे दल के एक नेता का ज्वाइनिंग कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट