राष्ट्रीय

बीजेपी ने असम, केरल और तमिलनाडु के लिए घोषित किए उम्मीदवार
17-Mar-2021 1:25 PM
बीजेपी ने असम, केरल और तमिलनाडु के लिए घोषित किए उम्मीदवार

(File Photo: IANS)


नई दिल्ली, 17 मार्च| भारतीय जनता पार्टी ने असम, केरल और तमिलनाडु के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट घोषित की है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी है। भाजपा ने बुधवार को असम की एक, केरल की चार और तमिलनाडु की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए। असम के तीसरे चरण की गौरीपुर सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह केरल के कुल चार सीटों के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। भाजपा ने केरल की मानंतवाडी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलियारा, करुनागापल्ली से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कलकूटम से शोभा सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटों के उम्मीदवार घोषित किए हैं। तली सीट से डॉ. सी नागेश कुमार, उदकमंडलम से भोजराजन और बिलवनकोड से आर. जयाशीलन को उम्मीदवार बनाया है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट