राष्ट्रीय

दुबई से गोवा आए शख्स के पास से मिला 2.1 किलो सोना
13-Mar-2021 2:38 PM
दुबई से गोवा आए शख्स के पास से मिला 2.1 किलो सोना

पणजी, 13 मार्च | कर्नाटक के भटकल का रहने वाला 45 वर्षीय शख्स के पास से 2.1 किलो सोना जब्त किया गया है। वह शनिवार को दुबई से गोवा पहुंचा था। राजस्व खुफिया निदेशालय ने इसकी जानकारी दी। निदेशालय ने अपने बयान में कहा, "आरोपी अकबर अबुबकर को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से 2.1 किलोग्राम के 18 सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 97 लाख रुपये है।"

साथ ही कहा गया, "उसने दुबई से गोवा के डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा की थी।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट