राष्ट्रीय

कोलकाता में आयकर विभाग की छापेमारी
11-Mar-2021 2:59 PM
कोलकाता में आयकर विभाग की छापेमारी

नई दिल्ली, 11 मार्च | आयकर विभाग ने कोलकाता में दो व्यक्तियों के अलग- अलग ठिकानों पर छापेमारी की। जो हवाला का कारोबार करते हैं। ये लोग कमीशन आधार पर कैश की हेराफेरी में संलिप्त थे। आयकर विभाग को 3 मार्च को इस सिलसिले में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की।

आयकर विभाग ने बताया तलाशी अभियान के दौरान 121.50 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।

हालांकि, विभाग ने उन व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की, जिनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।

विभाग ने कहा "आगे की जांच चल रही है जिससे और अधिक जानकारी सामने आएगी।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट