राष्ट्रीय

शोपियां में पुलिस ने 2 नाबालिग लड़कियों को बचाया, अपहर्ता धरा गया
11-Mar-2021 2:47 PM
शोपियां में पुलिस ने 2 नाबालिग लड़कियों को बचाया, अपहर्ता धरा गया

श्रीनगर, 11 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को बचाया और घटना के 12 घंटे के भीतर अपहर्ता को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने कहा, "14 साल की उम्र की दोनों लड़कियां मंगलवार को शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके से लापता हुई थीं। जैनपोरा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।"

पुलिस ने आगे कहा कि जांच के दौरान 25 लोगों से पूछताछ की गई और उनके खुलासे के आधार पर, अपहर्ता को श्रीनगर शहर से गिरफ्तार किया गया और लड़कियों को बचाया गया।

सूत्रों ने कहा, "मेडिको-कानूनी औपचारिकताओं के बाद, लड़कियों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।"
 


अन्य पोस्ट