राष्ट्रीय

देश में कोविड-19 के मामले बढ़े, एक दिन में 22,854 नए मामले
11-Mar-2021 1:05 PM
देश में कोविड-19 के मामले बढ़े, एक दिन में 22,854 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई. देश में अभी 1,89,226 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

तेलंगाना में कोविड-19 के 194 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 194 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,536 हो गई. वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,649 हो गई.

अंडमान एवं निकोबार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, वहीं इस अवधि में दो और लोग स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण के कुल 5,028 मामले हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,032 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,032 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,193 हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,315 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.32 प्रतिशत है.

भारत में नए COVID-19 केसों में 27% बढ़ोतरी
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में फिर दोबारा इजाफा होता जा रहा है. भारत में नए COVID-19 केसों में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 22,854 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 11,285, 561 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से अभी तक कुल 10,938,146 लोग ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 158189 पहुंच गया है.

मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 516 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 516 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल 2,66,043 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से राज्य में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 3,877 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि आज 484 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 2,67,250 हो गई है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इसी अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई. जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए. जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है.
 


अन्य पोस्ट