राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 9 मार्च।उत्तराखंड में अगले साल विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं लेकिन चुनावों से पहले ही उत्तराखंड में बीजेपी में आंतरिक कलह देखने को मिल रही है. जिसका नतीजा ये हुआ कि राज्य के आलाकमान नेताओं को दिल्ली तलब किया गया.
इससे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बदलने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. जनसत्ता की ख़बर के अनुसार, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह किसी और को राज्य की कमान सौंप सकता है. आज पार्टी की संसदीय बैठक होनी है, जिसके बाद इन सभी अटकलों के जवाब संभवत: मिल जाएं.
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि चालीस मिनट तक उनकी पार्टी अध्यक्ष नड्डा से क्या बात हुई. हालांकि पार्टी के दूसरे नेता किसी भी तरह के आंतरिक गतिरोध से इनक़ार कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)