राष्ट्रीय

संग्रहालय परियोजना के लिए 7 सदस्यीय समिति में दीया कुमारी
22-Feb-2021 8:29 PM
संग्रहालय परियोजना के लिए 7 सदस्यीय समिति में दीया कुमारी

जयपुर, 22 फरवरी| राजस्थान की सांसद दीया कुमारी एक संग्रहालय परियोजना के लिए गुजरात सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति का हिस्सा होंगी। इस संग्रहालय में भारत संघ के निर्माण में 562 पूर्ववर्ती रियासतों के योगदान को दर्शाया जाएगा। यह केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में स्थित होगा। उनके नाम की घोषणा हाल ही में गुजरात सरकार ने की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित संग्रहालय, स्वतंत्रता के बाद के भारत के इतिहास को संकलित करेगा, जिसमें 562 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने के सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयास शामिल हैं।

दीया कुमारी ने कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परियोजना में योगदान देने का अवसर देने के लिए, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आभार व्यक्त किया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट