राष्ट्रीय

बिहार : नीतीश के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएगी जदयू, 1 मार्च को नीतीश का जन्मदिन
18-Feb-2021 9:16 PM
बिहार : नीतीश के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएगी जदयू, 1 मार्च को नीतीश का जन्मदिन

पटना, 18 फरवरी | बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के कार्यकर्ता एक मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएंगे। इसकी घोषणा करते हुए पार्टी के अध्यक्ष आऱ सी़ पी़ सिंह ने कहा कि संगठन प्रभारियों के साथ बैठक कर बिहार के मुख्यमंत्री एवं हम सबके नेता नीतीश कुमार के जन्मदिन, एक मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

सिंह ने गुरुवार को लोजपा से जदयू में आने वाले 208 नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि, "विकास दिवस के दिन पार्टी के कार्यकर्ता शहर, कस्बे और गांव के एक-एक मतदान केंद्र पर जुटेंगे और अपने नेता की दीर्घायु होने की कामना करेंगे तथा मुख्यमंत्री के किए गए अनगिनत विकास कार्यों की चर्चा करेंगे और बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेंगे।"

इस मौके पर सिंह ने कहा कि जदयू समाजवादी विचारधारा पर चलने वाली देश की एकमात्र पार्टी है, जिसमें परिवारवाद और वंशवाद की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में निष्ठावान और परिश्रमी लोग अपनी मेहनत से कोई भी पद पा सकते हैं।

गौरतलब है कि लोजपा के 208 नेताओं ने गुरुवार को जदयू द्वारा आयोजित मिलन समारोह में जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट