राष्ट्रीय

पुडुचेरी के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि पिता को खोना उनके लिए एक मुश्किल वक़्त था लेकिन इसको लेकर उनमें कोई ग़ुस्सा नहीं है और उन्होंने माफ़ कर दिया है.
द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के अनुसार, राहुल गांधी से एक शख़्स ने पूछा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी के हत्यारों को लेकर क्या सोचते हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनमें किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा, "मुझे किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा नहीं है. मैंने अपने पिता को ज़रूर खोया है और मेरे लिए वह बहुत मुश्किल वक़्त था. यह ऐसा था जैसे किसी ने आपका दिल निकाल लिया हो. मैंने बहुत बड़ा दुख सहन किया है. लेकिन मुझमें किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा या नफ़रत नहीं है, मैंने उन्हें माफ़ कर दिया है."
राहुल ने कहा कि उनके अंदर उनके पिता राजीव गांधी अभी भी ज़िंदा हैं. (bbc.com)