राष्ट्रीय

केसीआर के जन्मदिन पर देवी येलम्मा को चढ़ाई गई ढाई किलो सोने की साड़ी
17-Feb-2021 7:14 PM
केसीआर के जन्मदिन पर देवी येलम्मा को चढ़ाई गई ढाई किलो सोने की साड़ी

हैदराबाद, 17 फरवरी | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के 67 वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को एक मंदिर में ढाई किलो वजन की सोने की साड़ी चढ़ाई गई है। वहीं इस मौके पर कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ का आयोजन भी किया गया। पशुपालन मंत्री टी.श्रीनिवास यादव ने बालकम्पेट मंदिर में विशेष प्रार्थना की और देवी येलम्मा को 2.5 किलो वजन की सोने की साड़ी भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंच सकीं। लिहाजा, श्रीनिवास यादव ने देवी को यह भेंट अर्पित की। उन्होंने टीआरएस प्रमुख के दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए 2 मंदिरों, 1 दरगाह, 1 चर्च और 1 गुरुद्वारे में प्रार्थना की।

इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर, गणेश मंदिर, सिकंदराबाद में वेस्ले चर्च, नामपल्ली में दरगाह यूसुफैन और अमीरपेट में गुरुद्वारा साहेब में विशेष प्रार्थना की गई।

श्रीनिवास यादव ने अन्य टीआरएस नेताओं के साथ नेकलेस रोड पर जलविहार में आयोजित किए गए जन्मदिन समारोह में भी हिस्सा लिया। यहां केसीआर की जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट