राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 17 फरवरी | ईंधन की बढ़ती कीमतों को 'मोदी टैक्स' करार देने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को फिर से केंद्र पर हमला किया। कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए इसे 'ईंधन पर लूट' बताया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा को ईंधन की लूट को रोकना चाहिए। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन वृद्धि हुई है। मोदी सरकार केवल 2021 के वित्तवर्ष 21 में ही 2,00,000 करोड़ रुपये की वसूली करना चाहती है। पिछले 6 वर्षो में मोदी टैक्स के कारण पेट्रोल में 23.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 28.37 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।"
कांग्रेस की मांग है कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा पिछले 6.8 वर्षों में लगाए गए करों को वापस लिया जाना चाहिए। पार्टी ने कहा, "इससे पेट्रोल की कीमत 61.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 47.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। हर आम भारतीय को तुरंत यह राहत मिलनी चाहिए।" (आईएएनएस)