राष्ट्रीय
भक्त ने जगन्नाथ मंदिर में 4.8 किलो सोना दान में दिया
17-Feb-2021 11:13 AM

(photo:Twitter)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पुरी, 17 फरवरी| एक अज्ञात भक्त ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 8 किलो से अधिक के सोने और चांदी के गहने दान कर दिए। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजीटीए) के एक अधिकारी ने कहा कि भक्त ने 4.858 किलो सोना और 3.876 किलो चांदी के आभूषण दान में दिए हैं। भक्त के एक प्रतिनिधि ने एसजेटीए के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार से मुलाकात की और आभूषण सौंप दिए। भक्त ने मंदिर प्रशासन से उनकी पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध किया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे