राष्ट्रीय
मुंंबई, 16 फ़रवरी: महानगर मुंबई में जिस तरह से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए लॉकडाउन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. मुंबई के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह चेतावनी दी. मुंबई की मेयर किशोर पेडणेकर ने कहा कि मुंबई शहर फिर से लॉकडाउन के मोड में जाएगा, यह यहां के लोगों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे.पेडणेकर ने कहा, 'यह चिंता का विषय है. ट्रेन में जर्नी करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे. लोगों को ऐहतियात बरतनी होगी अन्यथा हमें एक और लॉकडाउन की ओर जाना पड़ेगा.'
उन्होंने कहा कि एक और लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा, यह लोगों के हाथ में है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने स्थिति को 'अलार्मिंग' (चेतावनीभरा) बताते हुए कहा था कि कोरोना मामलों में आए ताजा उछाल के बाद सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों के कोरोना के लेकर ऐहितयात नहीं बरतने को लेकर नाखुशी जताई.
उन्होंने कहा, 'कड़े कदम उठाए जा सकते हैं और लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. यदि वक्त रहते कुछ कदम नहीं उठाए गए तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.' उन्होंने कहा कि हमें ऐसी रिपोर्ट मिल रहे हैं कि लोग ऐहतियात नहीं बरत रहे. राज्य में कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ना चेतावनीभरा है. हमने देखा है कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया गया है.


