राष्ट्रीय

मधुबनी (बिहार), 16 फरवरी | बिहार के मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक ट्रक से कुचलकर बाइक सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी चारों युवक एक ही मेाटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड स्थित बुधवन गांव जा रहे थे।
इसी क्रम में बुनियादी विद्यालय, अरेर के पास स्टेट हाइवे 52 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अरेर के थाना प्रभारी राजकिशोर ने मंगलवार को बताया कि सभी मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और सभी मित्र थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रणव कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार और विमलेश कुमार के रूप में की गई है। मृतकों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसका पता लगाया जा रहा है। (आईएएनएस)