राष्ट्रीय

तेलंगाना नहर में डूबने से परिवार के 3 सदस्य की मौत
15-Feb-2021 3:45 PM
तेलंगाना नहर में डूबने से परिवार के 3 सदस्य की मौत

हैदराबाद, 15 फरवरी | तेलंगाना के जगतीयाल जिले में श्री राम सागर परियोजना (एसआरएसपी) नहर में कार गिरने से एक परिवार के 3 सदस्य की मौत हो गई है, जबकि उसमें सवार एक लड़का जिंदा बच गया। यह हादसा हफ्ते से भी कम समय में नहर से जुड़ी दूसरी घटना है, जो सोमवार के शुरुआती घंटों में मेडिपल्ली गांव के पास हुई।

कटकवार अमरेन्द्र राव, एक वकील, उनकी पत्नी शिरिषा, बेटी श्रेया और बेटा जयंथ जगतीयाल से जोगिनीपाली के एक मंदिर में आए थे, जहां ये हादसा हुआ। इस हादसे में जयंथ जान बचाने के लिए तैर कर बाहर निकल गया। जबकि तीन अन्य डूब गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब एसआरएसपी नहर को पार करते समय कार से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। वाहन रेलिंग से टकराया और नहर में जा गिरा।

जयंथ खुद को बचाने के लिए तैर कर बाहर निकल गया, जबकि उसके माता-पिता और बहन डूब गए। इस हादसे के बारे में जयंथ पुलिस को जानकारी दी। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट