राष्ट्रीय

अगरतला, 11 फरवरी | त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में नामचीन डॉक्टरों से पैसे ऐंठने का प्रयास करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह युवक फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टरों को ब्लैकमेल करके उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने पिछले कुछ दिनों में राज्य की राजधानी में कुछ प्रमुख डॉक्टरों को अपने यूट्यूब चैनल पर उनके खिलाफ खबरें प्रसारित करने की धमकी देते हुए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की है।
अगरतला प्रेस क्लब के सचिव प्रणव सरकार की शिकायतों के बाद बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया। त्रिपुरा में मीडियाकर्मियों के शीर्ष निकाय से डॉक्टरों ने शिकायत करते हुए मदद मांगी थी, जिसके बाद प्रेस क्लब ने इसकी शिकायत की और युवकों पर कार्रवाई हो सकी।
प्रणव सरकार ने कहा, "हम लोगों को पत्रकारों के रूप में ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली के इस तरह के प्रयासों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। हमने पुलिस और अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई करें।" (आईएएनएस)