राष्ट्रीय

आंध्र और तेलंगाना विधान परिषदों के लिए चुनाव 14 मार्च को
11-Feb-2021 6:59 PM
आंध्र और तेलंगाना विधान परिषदों के लिए चुनाव 14 मार्च को

नई दिल्ली, 11 फरवरी | आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों में द्विवार्षिक चुनाव 14 मार्च को होंगे और 17 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच होगा। पूरी प्रक्रिया 26 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी।

इन चुनावों को आवश्यक माना जा रहा है। आंध्र प्रदेश के दो सदस्यों की टीचर्स निर्वाचन क्षेत्रों से और तेलंगाना परिषद के दो सदस्यों की ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र से 29 मार्च को सेवा समाप्त होने वाली है।

आंध्र प्रदेश में रामू सूर्य राव पूर्व-पश्चिम गोदावरी निर्वाचन क्षेत्र से और ए.एस. रामकृष्ण कृष्णा-गुंटूर से सेवानिवृत्त होंगे।

वहीं तेलंगाना में रामचंद्र राव एन. महबूबनगर-रंगा रेड्डी-हैदराबाद ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र से सेवानिवृत्त होंगे, जबकि वारंगल-खम्मम-नलगोंडा निर्वाचन क्षेत्र से पल्ला राजेश्वर रेड्डी सेवानिवृत्त होंगे।

चुनावों की अधिसूचना 16 फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, मतपत्रों की जांच करने का काम 24 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है।

चुनाव आयोग ने कहा कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

चुनाव प्रक्रियाओं के दौरान व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले हॉल, कमरे या परिसर में प्रवेश करने के साथ ही हर चुनाव संबंधी गतिविधि के दौरान चेहरे के मास्क पहनना जरूरी होगा।

गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइटर, सामाजिक दूरी और अन्य संबंधित नियमों का पालन करना होगा।

आयोग ने कहा है कि सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया के लिए बड़े हॉल की पहचान की जाएगी। कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मतदान और सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का भी इंतजाम होगा।  (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट