राष्ट्रीय

काबुल, 9 फरवरी | काबुल में मंगलवार को चार अफगान सरकारी कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। टोलो न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक शहर के पुलिस जिला 5 में बाग-ए-दाउद इलाके में सुबह करीब 9.20 बजे यह घटना हुई।
सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि पीड़ित ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय (एमआरआरडी) के लिए मैदान वार्डक प्रांत में कार्यरत थे।
अभी तक इस हमले की किसी भी उग्रवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
मंगलवार को काबुल में यह दूसरी हिंसक घटना थी।
पुलिस जिला 16 में एक आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है।
अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (एसआईजीएआर) ने 30 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि तालिबान और आईएस इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने सरकारी अधिकारियों, नागरिक समाज के नेताओं और पत्रकारों की बढ़ती हत्याओं के साथ देश में लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया है। (आईएएनएस)