राष्ट्रीय

सेलिब्रिटीज के टवीट्स पर अधीर रंजन ने केंद्र को आड़े हाथों लिया
05-Feb-2021 8:05 PM
 सेलिब्रिटीज के टवीट्स पर अधीर रंजन ने केंद्र को आड़े हाथों लिया

कोलकाता, 5 फरवरी | लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से सवाल किया है कि किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के टवीट्स से आखिर वह इतनी परेशान क्यों हो रही है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि हमारे कुछ राष्ट्रवादी नेताओं ने अमेरिका में " 'अबकी बार, ट्रंप की सरकार' का भी नारा दिया। इतका मतलब क्या था? जब जॉर्ज फ्लॉयड के साथ नृशंसता का हम सबने एक स्वर में पुरजोर विरोध किया था तो उस समय किसी ने भी हम पर सवाल नहीं उठाया था। लेकिन, जब रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने हमारे देश के किसानों का समर्थन करना चाहा तो हम इतने परेशान क्यों हो रहे हैं?"

पश्चिम बंगाल के बरहमपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि हम एक ग्लोबल विलेज में रह रहे हैं। इस पर आत्म-मंथन करने की आवश्यकता है कि हमें आखिर किसी आलोचना से डरने की जरूरत क्यों है? हम अपने अन्नदाता द्वारा पैदा किए गए खाद्यान्नों को खाकर ही बड़े हुए हैं। केंद्र को भी किसानों के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट