राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैंप से 2 बीएसएफ कांस्टेबल लापता
05-Feb-2021 1:58 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैंप से 2 बीएसएफ कांस्टेबल लापता

जम्मू, 5 फरवरी | जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक कैम्प (शिविर) से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों के लापता होने की बात सामने आई है। गुरुवार देर शाम दोनों लापता हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुंदरबनी पुलिस थाने में बीएसएफ अधिकारियों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये दोनों राजौरी के सुंदरबनी इलाके में एक बीएसएफ कैंप में तैनात थे और जनरल ड्यूटी कैटेगरी के कांस्टेबल थे।

सूत्रों ने कहा कि अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट