राष्ट्रीय

दिल्ली में विस्फोट, अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा की
29-Jan-2021 9:41 PM
दिल्ली में विस्फोट, अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली, 29 जनवरी| खुफिया ब्यूरो के प्रमुख और दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुए 'कम तीव्रता के विस्फोट' के बारे में गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी। यह विस्फोट इजरायली दूतावास के समीप हुआ। आईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विस्फोट की जांच पर नजर रखी जा रही है। अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।"

राष्ट्रीय राजधानी में इजराइल दूतावास के पास शुक्रवार को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट शहर के बीचों-बीच एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ। 

एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, "हमें एक बम विस्फोट के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल मिली।"

शाम करीब 5.05 बजे विस्फोट केतुरंत बाद फायर ब्रिगेड, स्वात और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

एक अधिकारी ने कहा, "हम इस मामले को देख रहे हैं। कई पुलिस टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। विस्फोट में प्रयोग की गई सामग्री का पता लगाना अभी बाकी है।"

पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

अधिकारी ने कहा, "घटना में अब तक कोई घायल नहीं हुआ है।"

विस्फोट उस समय हुआ, जब बीटिंग र्रिटीट समारोह के कारण इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, जिसका समापन विजय चौक पर चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के रूप में हुआ। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट