राष्ट्रीय

कोविशील्ड निर्माता अदार पूनावाला ने अपनी कंपनी की वैक्सीन लगवाई
17-Jan-2021 8:34 AM
कोविशील्ड निर्माता अदार पूनावाला ने अपनी कंपनी की वैक्सीन लगवाई

पुणे, 17 जनवरी | सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को अपनी कंपनी द्वारा निर्मित वैक्सीन की डोज ली। भारत में जिन दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, उनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन भी है, जिसका नाम कोविशील्ड है। पूनावाला ने एक आत्मविश्वास बढ़ाने वाले कदम के साथ वैक्सीन प्राप्त की है।

अदार पूनावाला ने अपनी ही कंपनी की बनाई वैक्सीन लगवाने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पूनावाला ने कहा कि "मुझे खुशी और गर्व है कि मैं इसका हिस्सा बना हूं। मुझे उम्मीद है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन को पूरी सफलता मिलेगी।"

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण शुरू करने में बड़ी सफलता को लेकर शुभकामनाएं भी दी।

पूनावाला ने कहा, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि इसकी सुरक्षा प्रभावकारिता का समर्थन करने के लिए उन्होंने खुद भी टीका लिया है।

नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट