राष्ट्रीय
बिहार में वकील की गोली मारकर हत्या
16-Jan-2021 2:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हाजीपुर, 16 जनवरी | बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
महुआ के थाना प्रभारी कृष्णानंदन झा ने आईएएनएस को बताया कि तिसिऔता थाना क्षेत्र महथी गांव के रहने वाले शिवरंजन झा उर्फ पप्पू झा (45) शनिवार को अपनी वैगन आर कार से हाजीपुर आ रहे थे तभी महुआ थाना क्षेत्र के चकुमर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
झा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक का परिवार हाजीपुर में रहता है तथा वे हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में वकील थे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे