राष्ट्रीय

हिमाचल के राज्यपाल ने कोविड वैक्सीन सभी तक पहुंचने की उम्मीद जताई
12-Jan-2021 7:46 PM
हिमाचल के राज्यपाल ने कोविड वैक्सीन सभी तक पहुंचने की उम्मीद जताई

अमरावती, 12 जनवरी | हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि स्वस्थ जीवन के लिए कोरोनोवायरस वैक्सीन देश के सभी लोगों तक पहुंचेगा। दत्तात्रेय वर्तमान में आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। दत्तात्रेय ने कहा, "हम कोरोनोवायरस पर जीत हासिल करेंगे। यह एक शानदार पहल है। इस टीके, कोवैक्सिन को देश के सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए और हर किसी को स्वस्थ होना चाहिए।"

उन्होंने राजभवन में आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष बिस्वा भूषण हरिचंदन से मुलाकात की।

दोनों राज्यपालों ने अपने-अपने राज्यों द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर चर्चा की।

आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की। (आईएएनएस) 

 


अन्य पोस्ट