राष्ट्रीय
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में 11 जनवरी से फिर शुरू होगी ओपीडी, सर्जरी
11-Jan-2021 8:08 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 11 जनवरी | दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कॉविड समर्पित सुविधा में बदले जाने के दस महीने बाद सोमवार से सामान्य अस्पताल के रूप में फिर से कार्य करने लगेगा। अस्पताल की प्रवक्ता डॉ. छवि गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि इस अस्पताल में ओपीडी के कार्य और सर्जरी फिर से शुरू होगी। हालांकि, यह सेवा फिलहाल केवल तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी।
यह कदम लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आएगा, खासकर पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के निवासियों के लिए, क्योंकि यह सीमा पर स्थित है।
राजीव गांधी अस्पताल को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के साथ यहां कोविड-19 के प्रकोप के बाद 16 मार्च को कोरोना मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल में बदल दिया गया।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे