राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री पटेल ने ममता बनर्जी पर कला और संस्कृति की अनदेखी का लगाया आरोप
10-Jan-2021 9:18 PM
केंद्रीय मंत्री पटेल ने ममता बनर्जी पर कला और संस्कृति की अनदेखी का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 10 जनवरी | पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार की आलोचना की। वहीं चाय बागानों के श्रमिकों के वेज बोर्ड और उनके पट्टे की समस्याओं को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा। साथ ही दार्जिलिंग में सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप भी लगाया। पटेल ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "दार्जिलिंग में सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए कोई मंच नहीं है। बंगाल का कल्चर काफी रिच है लेकिन यहां ऐसी कोई एकेडमी नहीं है जिसके माध्यम से यहां के कलाकार यहां की संस्कृति के बारे में जान पाएं, उसे और उन्नत कर पाएं।"

पटेल ने आगे कहा, "देश-विदेश के पर्यटक जब किसी क्षेत्र में आते हैं तो वो सिर्फ सुंदरता नहीं देखना चाहते, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसकी यहां कोई व्यवस्था नहीं है। बंगाल में उनकी पार्टी की सरकार आने पर यहां काफी काम होगा।"

उन्होंने कहा, "बंगाल की सरकार को सामाजिक सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। प्रकृति ने दार्जिलिंग को सब कुछ दिया है, लेकिन यह क्षेत्र राज्य सरकार की उपेक्षा का शिकार हुआ है।" इससे पहले पटेल ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की और वॉर मेमोरियल में जाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट