राष्ट्रीय

अनजाने में भारतीय सीमा में घुसे 6 पाकिस्तानी, बीएसएफ ने लौटाया
09-Jan-2021 10:40 PM
अनजाने में भारतीय सीमा में घुसे 6 पाकिस्तानी, बीएसएफ ने लौटाया

चंडीगढ़, 9 जनवरी| बीएसएफ ने कहा कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अनजाने में सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुस गए और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे शुक्रवार शाम अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। उनके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ।

बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया। 

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर, बीएसएफ ने मानवीय आधार पर पाकिस्तानी लोगों को लगभग 5.30 बजे पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा।"

पिछले साल भी, सीमा पार करने वाले छह पाकिस्तानियों को मानवीय आधार पर बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया था। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट