राष्ट्रीय

एनआईए ने दाखिल की 20 लोगों की खिलाफ चार्जशीट, स्वप्ना सुरेश भी शामिल - केरल सोना तस्करी मामला
05-Jan-2021 10:14 PM
एनआईए ने दाखिल की 20 लोगों की खिलाफ चार्जशीट, स्वप्ना सुरेश भी शामिल - केरल सोना तस्करी मामला

नई दिल्ली, 5 जनवरी | केरल सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष अदालत में 20 आरोपियों के खिलाफ अपनी चार्जशीट दाखिल की, जिसमें सारथ पी.एस. और स्वप्ना सुरेश भी शामिल हैं। केरल में राजनयिक सामान में 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने की तस्करी में उनकी कथित भागीदारी की बात सामने आई है। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, "स्वप्ना सुरेश और सारथ पी.एस के अलावा रमेश के.टी, जलाल ए.एम, मोहम्मद शफी पी., सैदल्वी ई., अब्दू पी.टी, रबिंस हमीद, मोहम्मदअली इब्रांहिम, मोहम्मदअली, सराफुद्दीन के.टी, मोहम्मद शफीक ए., हमजथ अब्दुलसलाम, सम्जू टी.एम., हमजद अली के., जिफ्सल सी.वी., अबूबेकर पी., मोहम्मद अब्दु शमीम के.वी., अब्दुल हमीद और शमशुदीन के ऊपर यूएपीए के विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान 31 अन्य व्यक्ति, जिन्होंने भारत की आर्थिक सुरक्षा को चोट पहुचाने के इरादे से और अधिक सोना खरीदने और तस्करी के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से यूएई को इसके निपटान और उसके हस्तांतरण की सुविधा के अलावा सोने की तस्करी की साजिश रची और वित्तपोषित किया।

मामले में अब तक 21 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है, जबकि आठ फरार हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट