राष्ट्रीय

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय
04-Jan-2021 5:08 PM
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली. ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अब 38 लोग वायरस के नए स्ट्रेन के शिकार हैं. नए स्ट्रेन मिलने के बाद केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से यातायात पर पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन नया स्ट्रेन मरीजों के जरिए भारत में प्रवेश कर चुका है. केंद्र की ओर राज्यों को खास एहतियात बरतने को कहा गया है.


अन्य पोस्ट