राष्ट्रीय
किसानों से वार्ता से पहले कृषि मंत्री तोमर मिले राजनाथ से
04-Jan-2021 8:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 4 जनवरी | सोमवार को किसानों के साथ महत्वपूर्ण बातचीत से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा के लिए मुलाकात की। विरोध कर रहे किसान पहले ही अपना आंदोलन तेज करने के संबंध में अल्टीमेटम दे चुके हैं, अगर वार्ता विफल रही तो भी सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए बीच का रास्ता अख्तियार करने की कोशिश कर रही है।
आंदोलनकारी किसान समूह ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर वे राष्ट्रीय राजधानी में परेड करेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे सरकारी परेड खत्म होने के बाद अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर शहर में मार्च करेंगे।
किसान और सरकार के बीच 7वें दौर की वार्ता सोमवार को दोपहर दो बजे होनी है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे