राष्ट्रीय
बीएसएफ ने पंजाब में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
31-Dec-2020 7:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 31 दिसंबर | अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता का फायदा उठाकर गुरुवार तड़के भारत के पंजाब में पाकिस्तान से आए राष्ट्र विरोधी तत्वों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अबोहर सेक्टर में बाड़ के पास सीमा सुरक्षा बल की 181 बटालियन द्वारा संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया गया। बीएसएफ ने कहा कि सैनिकों ने तुरंत घुसपैठियों पर गोलीबारी की, जो खराब मौसम की स्थिति का लाभ उठाकर पाकिस्तान वापस भागने में सफल रहे।
क्षेत्र में तलाशी के बाद, एक लोहे की सीढ़ी और लगभग 26 फीट लंबा लोहे का खंभा बरामद किया गया।
इस साल, बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 517 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है और आठ पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे