राष्ट्रीय
ओडिशा के 6 अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
30-Dec-2020 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 30 दिसंबर | ओडिशा सरकार ने बुधवार को भ्रष्टाचार और अक्षमता के आरोप में छह अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया। इनमें चार इंजीनियरों और दो आबकारी कर्मचारी शामिल हैं। इनमें कोनझार ग्रामीण वर्क्स डिवीजन के डिप्टी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अजीत कुमार देबता, कटक आरएंडबी डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर (क्वालिटी कंट्रोल) जितेंद्र कुमार दलाई, मयूरभंज जिले के करंजिया रूरल वर्क्स सेक्शन-1 के असिस्टेंट इंजीनियर बिजय परिदा, भुवनेश्वर आरएंडबी डिवीजन नंबर-2 के असिस्टेंट इंजीनियर गणेश्वर सेठी शामिल हैं।
इसके अलावा ओडिशा बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड संबलपुर के ब्रांच मैनेजर-कम-डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ एक्साइज जयदीप पटनाइक और सुंदरगढ़ एक्साइज इंस्पेक्टर रियाज मोहम्मद बेग को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे