राष्ट्रीय
जौनपुर, 30 दिसंबर | उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गोबरा गांव में एक लकड़बघ्घे (हाइना) ने लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता सहित चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बाद में लकड़बघ्घे को पीट-पीटकर मार डाला। घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, एक स्थानीय पुजारी ने एक हनुमान मंदिर के पास एक लकड़बघ्घे को घूमते देखा और एक स्थानीय सपा नेता नीरज पहलवान को सूचना दी, जिन्होंने वन अधिकारियों को इसके बारे में बताया।
वन विभाग की टीम गांव पहुंची लेकिन जंगली जानवर का पता नहीं लगा सकी।
अगले दिन, मंगलवार को, नीरज पहलवान कुछ अन्य स्थानीय लोगों के साथ उसी मंदिर के पास घूम रहे थे, तब लकड़बघ्घा फिर से दिखाई दिया और उन लोगों पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लकड़बघ्घे पर हमला किया और जानवर को पीट-पीटकर मार डाला।
(आईएएनएस)


