राष्ट्रीय

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 3 लोग सोना तस्करी के प्रयास में गिरफ्तार
29-Dec-2020 8:31 AM
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 3 लोग सोना तस्करी के प्रयास में गिरफ्तार

चेन्नई, 29 दिसंबर | चेन्नई एयर कस्टम्स ने पिछले दो दिनों में 2.47 करोड़ रुपये के 4.77 किलोग्राम सोने की तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर दिया है। सोना तस्करी के मामले में इसने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

चेन्नई इंटरनेशनल हवाईअड्डे के कमिश्नर ऑफ कस्टम्स के अनुसार, एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक व्यक्ति नियामुथुल्लाह हादी को नोटिस किया, जो सोमवार को दुबई से एमिरेट्स एयरलाइन से पहुंचा था।

अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो सफेद पैकेट मिले, जिसमें 3.148 किलोग्राम सोने के बार थे, जिनकी कीमत 1.63 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा उसके पास से सोने के आभूषणों भी मिले, जिनका वजन 48 ग्राम था उसकी इसकी कीमत 2.28 लाख रुपये आंकी गई है।

इंफो सॉफ्ट सॉफ्ट डिजाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एम. निशालरवी को भी इस सोना तस्करी में शामिल पाया गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले रविवार को एमिरेट्स की उड़ान से एक और इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दुबई से पहुंचे यात्रियों से भी तस्करी का सोना बरामद किया गया था।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट