राष्ट्रीय
ब्रिटेन से लौटे 62 यात्रियों की तलाश अभी पूरी नहीं
28-Dec-2020 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 28 दिसंबर | कोरोनावायरस के नए मामलों के बीच ब्रिटेन से लौटे अधिकतम 62 यात्रियों की तलाश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इन 62 लोगों ने अपने क्वारंटाइन की अवधि पूरा कर ली है।
मिश्रा ने कहा, "हम उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा सके।"
उन्होंने कहा कि 30 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से ओडिशा में कुल 181 यात्री लौटे हैं। इनमें से 119 लोग कोविड-19 की जांच में से होकर गुजरे हैं और छह वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे