राष्ट्रीय

भारतीय मूल के वेदांत पटेल बने व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव
19-Dec-2020 9:56 AM
भारतीय मूल के वेदांत पटेल बने व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव

इस 16 लोगों में से भारतीय मूल के वेदांत पटेल भी एक हैं जिन्हें व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वेदांत पटेल फ़िलहाल बाइडन की टीम के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और बाइडन के चुनाव अभियान की टीम के भी हिस्सा रहे हैं.

बाइडन के चुनाव अभियान के दौरान वेदांत पटेल क्षेत्रीय संचार निदेशक थे.

इससे पहले वेदांत पटेल भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के संचार निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं.

भारत में पैदा हुए वेदांत पटेल ने कैलिफ़ॉर्निया यूनिवर्सिटी और फ़्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. (बीबीसी)


अन्य पोस्ट