राष्ट्रीय

जयप्रकाश ने एनएफसीएसएफ के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
19-Dec-2020 8:23 AM
जयप्रकाश ने एनएफसीएसएफ के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर | नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि जयप्रकाश आर सालुंके दांडेगांवकर को सर्वसम्मति से चीनी सहकारी समितियों के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है। जयप्रकाश को निदेशक मंडल की शीर्ष चीनी निकाय की 214वीं बैठक में के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

सहकारी चीनी उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा है कि दांडेगांवकर, दिलीप वालसे पाटिल का स्थान लेंगे, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद एनएफसीएसएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

दांडेगांवकर मौजूदा समय में महाराष्ट्र राज्य सहकारी चीनी फैक्ट्री महासंघ के अध्यक्ष हैं। वे महाराष्ट्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्ण सहकारी साखार कारखाना के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।

बयान में कहा गया है कि सहकारी चीनी क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यमी के रूप में, दांडेगांवकर ने भारतीय चीनी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एनएफसीएसएफ के वरिष्ठ निदेशक के रूप में, वह इस उद्योग में गतिशील सुधारों की वकालत करते रहे हैं।

अध्यक्ष के रूप में अपने चुनाव पर दांडेगांवकर ने कहा, मैं सभी निदेशकों और महासंघ के सदस्यों को भारतीय सहकारी चीनी क्षेत्र में एक प्रभावी आवाज प्रदान करने का आश्वासन देता हूं। मैं केंद्र और राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों के साथ काम करूंगा, ताकि विभिन्न समाधानों के प्रभावी समाधान की सुविधा मिल सके।

एनएफसीएसएफ के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवारे ने कहा, दांडेगांवकर एक अनुभवी नेता और प्रशासक हैं। एनएफसीएसएफ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनके तहत काम करना मेरा सौभाग्य होगा।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट